सड़क पर ‘आप’ का झगड़ा, सिसोदिया बोले- मीडिया में बयान देकर किसको फायदा पहुंचा रहे हैं विश्वास?

पांच राज्यों में मिली हार और फिर एमसीडी चुनाव में हुई फजीहत के बाद आम आदमी पार्टी का झगड़ा सड़क पर आ गया है. कुमार विश्वास ने आज अमानतुल्लाह खान मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी को घेरा. मीडिया में बयान देते हुए कुमार विश्वास भावुक भी हुए और कहा कि आज रात वो बड़ा फैसला करेंगे.

Advertisement
सड़क पर ‘आप’ का झगड़ा, सिसोदिया बोले- मीडिया में बयान देकर किसको फायदा पहुंचा रहे हैं विश्वास?

Admin

  • May 2, 2017 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पांच राज्यों में मिली हार और फिर एमसीडी चुनाव में हुई फजीहत के बाद आम आदमी पार्टी का झगड़ा सड़क पर आ गया है. कुमार विश्वास ने आज अमानतुल्लाह खान मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी को घेरा. मीडिया में बयान देते हुए कुमार विश्वास भावुक भी हुए और कहा कि आज रात वो बड़ा फैसला करेंगे.
 
इस मामले के ठीक बाद मनीष सिसोदिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुमार विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उन्हें मीडिया की बजाय पार्टी फोरम में अपनी बात रखने की नसीहत दे डाली. मनीष सिसोदिया ने कुमार विश्वास पर इशारों ही इशारों में इस विवाद से बीजेपी को फादया पहुंचाने का आरोप लगाया. 
 
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार टीवी पर बयानबाजी कर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पीएसी की मीटिंग में कुमार विश्वास को भी बुलाया गया था लेकिन वो वहां नहीं आए और अब टीवी पर बयानबाजी कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने इशारों ही इशारों में कुमार विश्वास पर बीजेपी को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि इस तरह मीडिया में बयानबाजी कर कुमार विश्वास किसको फादया पहुंचा रहे हैं?  

Tags

Advertisement