नई दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ के जवान प्रेम सागर की बेटी ने अपने पिता के बदले 50 पाकिस्तानियों के सिर की मांग की है. इसके अलावा प्रेम सागर की बेटियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.
सोमवार को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ की कृष्णा घाटी में जवानों के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर हमले में शहीद हो गए थे.
आज परमजीत के पार्थिव शरीर को उनके घर पंजाब के तरनतारन में अंतिम विदाई दी गई. उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी. परमजीत के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया में शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई दी जा रही है.
बता दें कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.
वहीं भारत ने भी पाकिस्तान की कायरता का जवाब देते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से दो जवानों के सिर काटे जाने का बदला लेते हुए पाक आर्मी के 10 जवानों को ढेर कर दिया है. इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पाक के दो पोस्ट भी तबाह कर दिए हैं.