Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में हुई हिंसा पर भारत-पाक के DGMO ने की हॉटलाइन पर बात

कश्मीर में हुई हिंसा पर भारत-पाक के DGMO ने की हॉटलाइन पर बात

पाकिस्तान की ओर से सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में जवानों के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी सेना ने न केवल जवानों पर हमला किया था बल्की शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.

Advertisement
  • May 2, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में जवानों के ऊपर हमला किया गया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी सेना ने न केवल जवानों पर हमला किया था बल्की शहीद जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की थी.
 
पाकिस्तान की इस हरकत से पूरे देश में काफी नाराजगी है. इसी मुद्दे पर आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर बात की. भारत के डीजीएमओ ने इस घटना की कड़ी निंदा की.
 
भारत के डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ से शहीदों के शव के साथ की गई बर्बरता की आलोचना की और सोमवार को कृष्णा घाटी में हुए हमले की कड़ी आलोचना भी की.
 
 
उन्होंने बताया कि पाक आर्मी पोस्ट की ओर से इस हमले में पूरी सहायता दी गई थी. भारत के डीजीएमओ ने पाक अधिकृत कश्मीर के लाइन ऑफ कंट्रोल में स्थित पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की उपस्थिति पर सवाल खड़े किए. भारत के डीजीएमओ ने कहा कि हरकत पूरी तरह से अमानवीय और असभ्य है. 
 
पीएम मोदी से मिले अरुण जेटली 
वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस घटना की जानकारी दी है. पीएम आवास पर दोनों की मुलाकात हुई. जेटली ने एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले की जानकारी पीएम को दी, साथ ही साथ भारतीय जवानों के शव के साथ हुई बर्बरता के बारे में भी बताया. 
 

Tags

Advertisement