Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शहीद परमजीत के परिजनों ने कहा- क्षत-विक्षत शरीर का नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

शहीद परमजीत के परिजनों ने कहा- क्षत-विक्षत शरीर का नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान के हमले से शहीद हुए नायब सूबेदार परमजीत सिंह का शव उनके घर तरनतारन पहुंच चुका है, लेकिन उनके परिवार ने उनका क्षत-विक्षत शरीर लेने से मना कर दिया है.

Advertisement
  • May 2, 2017 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तरनतारन : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी में पाकिस्तान के हमले से शहीद हुए नायब सूबेदार परमजीत सिंह का शव उनके घर तरनतारन पहुंच चुका है, लेकिन उनके परिवार ने उनका क्षत-विक्षत शरीर लेने से मना कर दिया है.
 
शहीद के परिवार ने इंडिया न्यूज़ से कहा है कि वह परमजीत का पूरा शरीर चाहते हैं और जब तक पूरा शरीर उन्हें नहीं मिलेगा अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. परिवार ने शव यात्रा करने से भी मना कर दिया है. हालांकि शहीद की पत्नी ने यह भी कहा है कि उन्हें उनके पति पर गर्व है.
 
बता दें कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता भी की थी. परमजीत के साथ ही बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर भी पाकिस्तान के हमले में शहीद हो गए हैं.
 
वहीं भारत ने भी पाकिस्तान की कायरता का जवाब देते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान से दो जवानों के सिर काटे जाने का बदला लेते हुए पाक आर्मी के 10 जवानों को ढेर कर दिया है. इतना ही नहीं भारतीय सेना ने पाक के दो पोस्ट भी तबाह कर दिए हैं.
 
 
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पपल पोस्ट को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 647 मुजाहिद यूनिट के 10 जवान ढेर हो गए हैं. 
 
बता दें कि मार्च में पाकिस्तान ने पुंछ में 4 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ में 19 मार्च को भिम्बर गली एरिया में पाक की तरफ से गोलीबारी की गई थी. वहीं 13 मार्च को पाकिस्तान फौज ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार से गोलीबारी की थी. 12 मार्च को कृष्णा घाटी और चकन दे बाग सेक्टर में सीजफायर तोड़ा गया था.

Tags

Advertisement