नई दिल्ली: आज से देश भर में कई सारी चीजें बदल गईं. आज से लाल बत्ती पर रोक लग गई है. अब कोई भी वीआईपी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. इसके अलावा देश के 5 शहरों में अब हर दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में तब्दीली होगी. तीसरा बदलाव घर खरीदे वालों के हक में हुआ है.
अलविदा लालबत्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही VIP की बजाए EPI कल्चर यानि यानि हर आदमी को अहम बताने पर जोर दिया है लेकिन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अफसर अब भी लाल बत्ती वाले VIP कल्चर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. गुरुग्राम के लघु सचिवालय में जब इंडिया न्यूज़ का कैमरा पहुंचा तो कैसे गाड़ियों से लाल बत्तियां उतरने लगीं.
हालांकि दिल्ली में लाल बत्ती पर बैन के फैसले का असर पूरी तरह नजर आया. सत्ता के सबसे अहम केन्द्र नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में खड़ी मंत्रियों और अधिकारियों का गाड़ियों से लाल बत्ती गायब नजर आईं.
अब बिल्डरों की मनमानी बंद
बिल्डरों की मनमानी रोकने वाला कानून रेरा यानी रीयल एस्टेट रेग्यूलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट आज से लागू हो गया है. इसके तहत ये प्रावधान है कि अगर बिल्डर वायदे के मुताबिक वक्त पर घर बनाकर नहीं देता है तो उसे 3 से 5 साल तक की सजा हो सकती है.
इसके अलावा घर मिलने के पांच साल के भीतर अगर घर की बनावट में कोई दिक्कत आती है तो इसकी जिम्मेदारी बिल्डर की होगी. इसके अलावा बिल्डरों को ग्राहकों से लिया गया 70 फीसदी पैसा प्रोजेक्ट के अकाउंट में ही रखना होगा. इतना ही नहीं बिल्डर एक प्रोजेक्ट का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में नहीं लगा सकेंगे.
रोज तय होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब रोज के हिसाब से तय होंगी. इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश के पांच शहरों में की गई. अगर ये कामयाब रहा तो जल्द ही इस नियम को पूरे देश में लागू किया जाएगा. कई विकसित देशों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज के हिसाब से तय होती हैं. अब देश के 5 शहर- चंडीगढ़, उदयपुर, जमशेदपुर, विशाखापट्टनम और पुदुचेरी में रोज के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम तय होंगे.