नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज फिर एक बार भारत की पीठ पर छूरा भोंका है. तीन बार लगातार भारत से युद्ध हारने के बाद पाकिस्तान ने पीठ पर वार करने की रणनीति अपनाई है. ऐसा ही कुछ आज फिर से हुआ. सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की बार्डर एक्शन फोर्स ने भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर घुसकर एंबुश लगाया. ये घटना आज तड़के सुबह की है.
पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम यानी बैट ने एंबुश लगाने के बाद घंटों तक पीछे छिपकर भारतीय पेट्रोलिंग टीम का इंतजार किया. इस बीच उन्होंने रॉकेट और मोर्टार शैल से पूंछ इलाके में मौजूद भारतीय चौकियों पर फायरिंग की.
बैट के निशाने पर भारतीय पेट्रोलिंग टीम थी जिसमें करीब सात से आठ लोग होते हैं. पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों को पाकिस्तानियों की चाल समझ आ गई और वो दौड़कर पोस्ट पर वापस आने लगे लेकिन दो जवान वहीं फंस गए. उधर पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय पोस्ट पर गोलियां बरसाकर उन्हें व्यस्त रखे हुए थे. इस बीच बैट के छिपे हुए लोगों ने दोनों भारतीय जवानों को पकड़ लिया, उनकी हत्या कर दी और उनका शव क्षत-विक्षत कर दिया.
पाकिस्तानी सेना की ये विंग पहले भी इस तरह की हरकतों के लिए बदमान रही है. आज भी पाकिस्तानी सेना ने सोच समझकर और पूरी प्लानिंग के साथ पेट्रोलिंग पार्टी को निशाने पर लिया.