नई दिल्ली: कश्मीर में पत्थरबाजी को बंद करने का विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल ने सरकार से एक अपील की है. बजरंग दल चाहती है कि कश्मीर में अलगावादियों और पत्थरबाजों से सख्ती से निपटने के लिए सरकार सेना को पूरी तरह से स्वतंत्र छोड़ दे. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवान को मारने और उनके शव के साथ बर्बरता का हवाला देते हुए बजरंग दल ने सेना को फ्री करने की जोरदार मांग की है.
वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज के हमले से हमारे कैडर पूरी तरह से गुस्से में हैं और वे उचित जवाब मांग रहे हैं.
बताया जा रहा है कि घाटी में लगातार भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमले और पत्थरबाजी के विरोध में बजरंग दल और वीएचपी ने पूरे देश भर में प्रदर्शन की योजना बनाई है.
बंसल के मुताबिक, हमलोग राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेंगे और एक ज्ञापन सौंपेंगे ताकि घाटी में अलगावादियों और पत्थर फेंकने वालों के साथ सेना को सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह से अनुमति मिल सके. हम चाहते हैं कि सेना को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाए.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता सेना पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त सैन्य कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.
बजरंग दल के मुताबिक, पिछले काफी समय से कश्मीर में सेना के जवानों के साथ जिस ढंग से व्यवहार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है. चंद लोग और पत्थरबाज जवानों का अपमान कर रहे हैं उनको पत्थर मार रहे हैं. फिर भी सरकार है कि सेना को उनसे मुकाबला करने की अनुमति नहीं दे रही है. सरकार को चाहिए को वो सेना को पूरी छूट दे.
इतना ही नहीं, बजरंग दल ने नक्सलियों के खिलाफ भी सख्त सैन्य कार्यवाई की मांग की है. गौरतलब है कि हाल ही में सुकमा नक्सली हमले में 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे. बता दें कि घाटी में लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं.