Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जवानों की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ, सेना को जो भी जवाब देना होगा वह देगी: अरुण जेटली

जवानों की शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ, सेना को जो भी जवाब देना होगा वह देगी: अरुण जेटली

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने दोनों शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की है. भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है.

Advertisement
  • May 1, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने दोनों शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता भी की है. भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई है. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने आज फायरिंग की थी, जिसमें जेसीओ के परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर शहीद हो गए हैं.
 
 
इस बर्बरता रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि पाकिस्तान की कायरना हरकत की भारत सरकार घोर निंदा करती है. इस तरह की हरकत तो जंग में भी नहीं की जाती है. शहीद हुए जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, भारतीय सेना को जो जवाब देना होगा वो भरपूर तरीके से देगी.
 
 
रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया गया था. यह हमला पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के ठीक एक दिन बाद ही हुआ है. रविवार को बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, जहां उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखी जाएगी.
 
 
बता दें कि मार्च में पाकिस्तान ने पुंछ में चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ में 19 मार्च को भिम्बर गली एरिया में पाक की तरफ से गोलीबारी की गई थी. वहीं 13 मार्च को पाकिस्तान फौज ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार से गोलीबारी की थी. 12 मार्च को कृष्णा घाटी और चकन दे बाग सेक्टर में सीजफायर तोड़ा गया था.

Tags

Advertisement