शहीदों से बर्बरता: BAT टीम को बस हैवानियत और दरिंदगी सिखाता है पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना का घिनौना चेहरा फिर एक बार सामने आया है. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता की है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने भारतीय जवानों के साथ ऐसा सलूक होगा.

Advertisement
शहीदों से बर्बरता: BAT टीम को बस हैवानियत और दरिंदगी सिखाता है पाकिस्तान

Admin

  • May 1, 2017 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना का घिनौना चेहरा फिर एक बार सामने आया है. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता की है. ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने भारतीय जवानों के साथ ऐसा सलूक होगा.
 
आपको शहीद हेमराज याद होंगे जिनके शव के साथ भी पाकिस्तानी सेना में मौजूद दरिंदों ने वहशियाना हरकत की थी. बताया जाता है कि पाकिस्तानी सेना का सबसे क्रूर चेहरा बार्डर एक्शन टीम है. बताया जाता है कि इन्हें क्रूरता की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. पाकिस्तान के इसी बॉर्डर एक्शन फोर्स ने साल 2013 में शहीद हेमराज का सिर काट दिय था. हम आपको आज इनके ऐसे ही कुछ घिनौने कामों के बारे में बताने जा रहे हैं.
 
– बैट यानी बॉर्डर एक्शन फोर्स स्पेशल सर्विस ग्रुप के साथ मिलकर काम करती है.
 
– बैट को इतनी क्रूर ट्रेनिंग दी जाती है कि वो मानवता की किसी भी हद को पार कर सकती है. बताया चाता है कि इन्हें ट्रेनिंग के दौरान मुर्गे की गर्दन दांत से काटनी होती है और खून पीना होता है.
 
– बैट में ज्यादातर आतंकवादी होते हैं ताकि वो पकड़े भी जाएं तो पाकिस्तान उसे अपना मानने से मना कर सके.
 
– बैट भारत के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन में सैटेलाइट फोन, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम, शोर्टगन और स्पोर्ट जीपीएस का इस्तेमाल करती है. हथियार में ये ज्यादातर ए के-47 अपने पास रखते हैं. 
 
– इसी तरह की ट्रेनिंग अमेरिका में सील कमांडो को दी जाती है जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक कमांडो माना जाता है. 

Tags

Advertisement