कायर पाकिस्तान पहले भी कर चुका है भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता

सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है. सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए थे. मगर पाकिस्तान की बर्बरता की हद तो तब हो गई, जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवान के शव के साथ दुर्व्यवहार किया.

Advertisement
कायर पाकिस्तान पहले भी कर चुका है भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता

Admin

  • May 1, 2017 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है. सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए थे. मगर पाकिस्तान की बर्बरता की हद तो तब हो गई, जब पाकिस्तानी सेना ने कायरता का परिचय देते हुए भारतीय जवान के शव के साथ दुर्व्यवहार किया. 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना भारतीय जवान के शव को लाने का मौका भी नहीं दे रही है. लगातार गोलीबारी कर स्थिति को बिगाड़ रही है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने अपनी कायरता और बर्बरता का परिचय दिया हो. ऐसे कई मौके आए हैं, जहां पर पाकिस्तान और उसकी सेना का घिनौना चेहरा देखने को मिला है.  
 
1. पिछले साल 28 अक्टूबर में एक जवान मनदीप सिंह के शव का भी पाकिस्तान की सेना ने अपमान किया था. आतंकियों ने माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी आर्मी के कवर फायर का फायदा उठाते हुए LoC के रास्ते भारत में घुसकर एक जवान की जान ले ली थी. इतना ही नहीं, आतंकी ने जवान के शव को क्षत-विक्षत भी कर दिया था. 
 
2. जून 2008 में गोरखा राइफल्स के एक जवान को पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने केल सेक्टर में पकड़ लिया था. कुछ दिन बाद उसका सिर कलम कर लाश फेंक दी थी.
 
3. साल 2013 में दो जवान लांसनायक हेमराज और सुधाकर सिंह को भी मारकर पाकिस्तानी सेना ने उनके शवों के साथ बर्बरता का प्रदर्शन किया था. भारतीय जवानों के शव को पाक सेना ने पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया था. 
 
4. साल 1999 की कारगिल जंग के दौरान कैप्टन सौरभ कालिया को पाकिस्तान की सेना ने प्रताड़ित किया था और बाद में उनके शव के साथ भी बर्बरता की गई.
 
इसलिए पाकिस्तानी सेना ने आज जो दो भारतीय जवानों के साथ किया है, वो कोई नई बात नहीं है. मगर जरूरी है कि भारतीय सेना भी उसका माकूल जवाब दे ताकि पाकिस्तान ऐसी घटिया हरकत करने की कभी सोचे भी नहीं.

Tags

Advertisement