नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अच्छे दिन आने में लगेंगे 25 साल वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा है कि अमित शाह का बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि शाह ने 25 साल बाद अच्छे दिन लाने वाली बात कभी नहीं कही है और […]
नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अच्छे दिन आने में लगेंगे 25 साल वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा है कि अमित शाह का बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
उन्होंने कहा कि शाह ने 25 साल बाद अच्छे दिन लाने वाली बात कभी नहीं कही है और यह बिल्कुल गलत है. उर्जा मंत्री ने कहा कि अमित शाह ने भारत को विश्वगुरु बनाने में 25 साल का समय लगने की बात कही थी.
क्या कहा था शाह ने?
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव से पहले ‘अच्छे दिन’ लाने के वादे को बीजेपी 25 साल में पूरा करेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अच्छे दिन आने में 25 साल लगेंगे.
शाह ने यह भी कहा कि इंडिया को नंबर वन पोजिशन पर पहुंचाने के लिए बीजेपी को इन 25 साल में पंचायत से लेकर लोकसभा तक, हर चुनाव जीतना होगा. शाह ने कहा, ”देश को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर बैठाना है तो पांच साल की सरकार कुछ नहीं कर सकती.”