जम्मू : जम्मू कश्मीर से आतंकियों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें हिजबुल के करीब 15 से 20 आतंकी आधुनिक हथियारों से लेस दिख रहे हैं और मस्ती के मूड में फोटो भी खिंचवा रहे हैं. आतंकियों के इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
हिजबुल आतंकियों का यह वीडियो हर किसी के मन में एक तरीके का खौफ पैदा करने के लिए काफी है. ऐसे दो वीडियो सामने आए हैं. एक में आतंकी हथियार लेकर कैमरे के सामने चलते हुए आ रहे हैं तो दूसरे में सभी आतंकी ग्रुप में फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में हिजबुल के करीब 25 आतंकी एक साथ दिख रहे हैं, जो फोटोशूट करवा रहे हैं और बीच-बीच में नारेबाजी भी कर रहे हैं. आतंकियों ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया है.
वीडियो सामने आने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें हिजबुल और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे थे.