नई दिल्ली : तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तायिप एर्दोगन इस वक्त दो दिन के भारत दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के लिए एर्दोगन राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. साथ ही वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और एर्दोगन के बीच आज द्विपक्षीय वार्ता होगी.
दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच आर्थिक संबंध से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जैसे कई अहम मुद्दों पर समझौते हो सकते हैं. एर्दोगन रविवार को भारत पहुंचे. सोमवार की सुबह एर्दोगन पीएम मोदी के साथ प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें तीनों सेनाओं ने सलामी दी. उसके बाद उन्होंने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
तुर्की में 16 अप्रैल को हुए जनमत संग्रह में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब एर्दोगन कूटनीतिक दायरा बढ़ाने की कोशिश में हैं, जिसके तहत ही वह भारत दौरे पर आए हैं.
एर्दोगन हमेशा से ही कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान की बातचीत के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने एक न्यूज़ चैनल में दिए इंटरव्यू में यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर के मसले को हल करने के लिए दोनों देशों को बात करनी होगी, कश्मीर में और ज्यादा लोगों की मौत नहीं होनी चाहिए, दोनों देशों को ऐसी कोशिशें करनी चाहिए कि कश्मीर मुद्दे का हमेशा के लिए समाधान निकल जाए.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में किसी भी समस्या के समाधान के लिए बातचीत ही सबसे सही विकल्प है, इसके अलावा और कोई उपाय नहीं हो सकता, ग्लोबल पीस के लिए बातचीत करके ही बेहतर नतीजे मिलेंगे.
NSG में भारत की दावेदारी पर हो सकती है चर्चा
द्विपक्षीय वार्ता में आज मोदी और एर्दोगन के बीच न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की दावेदारी को लेकर चर्चा हो सकती है. उन्होंने एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन किया है, इसके अलावा पाकिस्तान के दावे पर भी सहमति जताई है.