नई दिल्ली : लोकसभा के एक बीजेपी सांसद ने सुप्रीम कोर्ट की वकील पर उन्हें हनीट्रैप करने का आरोप लगाया. सांसद का आरोप है कि महिला वकील ने उन्हें अपने घर बुलाकर नशीली चीज पिलाई और फिर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीर खींच ली और वीडियो भी बनाया. सांसद ने इस मामले की दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. सांसद ने आरोप लगाया कि महिला उनसे 5 करोड़ रुपये मांग कर रही है.
अपनी शिकायत में सांसद ने दावा किया है कि आरोपी महिला वकील ने उनसे कुछ मदद मांगी थी और फिर गाजियाबाद स्थित अपने घर पर बुलाया था. वहां पहुंचने पर महिला ने कथित तौर पर उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक दिया, जिसमें नशीली दवा मिली थी. सांसद का आरोप है कि दवा के असर से वह बेहोश हो गए. होश में आने पर सांसद से 5 करोड़ की डिमांड की गई. पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला वकील ने सांसद को बलात्कार के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है.
सांसद की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तत्काल इस मामले में केस दर्ज किए जाने का निर्देश दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 384 (जबरन वसूली) के अंतर्गत एक FIR भी दर्ज की है. मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर मुकेश मीणा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पर्दाफास करेगी.