नई दिल्ली : दिल्ली में एक के बाद एक तेजी से गैंगवार की घटना सामने आती रहती है, हाल ही में दिल्ली के मियांवाली इलाके में गैंगवार का मामला सामने आया है. देर रात हुई गैंगवार से इलाके में हड़कंप मच गया, इस हादसे में दिल्ली पुलिस के ASI सेमत तीन लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र बवाना इलाके का निवासी है जो अपने दोस्त अरुण और दो सुरक्षाकर्मियों के साथ कार में बैठा हुआ था, देर रात 11.15 बजे कार के पास कुछ बदमाश आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
भूपेंद्र पर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. अंधाधुंध फायरिंग में कार में बैठे एएसआई विजय, भूपेंद्र और अरुण को गोली लगी जिस कारण मौका-ए-वारदात पर ही उनकी मौत हो गई.
इस हादसे में दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल कुलदीप पर गंभीर रूप से घायल हो गया है, फिलहाल अस्पताल में कुलदीप का इलाज चल रहा है.
ये हमला भूपेंद्र पर हुआ जोकि एक नामी बदमाश है, दिल्ली पुलिस के एएसआई और एक कांस्टेबल भूपेंद्र की सुरक्षा में तैनात थे. बदमाश जिस वक्त हमला करने पहुंचे उस वक्त विजय(एएसआई) और कुलदीप (कांस्टेबल) भूपेंद्र के साथ मौजूद थे जिस कारण वह भी इस हादसे का शिकार बन गए.
गौरतलब है की इस साल के शुरुआत में साउथ ईस्ट दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में भी शूट आउट की घटना सामने आई थी, इस गैंगवार में दो लोगों पर गोलियां चलाई गई थी जिसमें से एक शख्स की मौत हो गई थी.