Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देर रात मनोज तिवारी के घर पर हमला, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- ये बड़ी साजिश है

देर रात मनोज तिवारी के घर पर हमला, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- ये बड़ी साजिश है

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर कल देर रात करीब डेढ़ बजे करीब 8 से 10 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. ये हमला मनोज तिवारी के 159 नॉर्थ एवेन्यू में हुआ. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त तिवारी अपने घर पर नहीं थे, वो किसी समारोह में गए हुए थे.

Advertisement
  • May 1, 2017 3:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर कल देर रात करीब डेढ़ बजे करीब 8 से 10 अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. ये हमला मनोज तिवारी के 159 नॉर्थ एवेन्यू में हुआ. हालांकि जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त तिवारी अपने घर पर नहीं थे, वो किसी समारोह में गए हुए थे.
 
हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है. मनोज तिवारी ने इस हमले को बड़ी साजिश बताया है. उनका कहना है कि इस हमले में उन्हें पुलिस की मिलीभगत लग रही है.
 
मनोज तिवारी ने कहा, ‘हमलावरों ने घर में घुसकर हर कमरे की तलाशी ली और घर में मौजूद मेरे स्टाफ के साथ मारपीट भी की.’ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की मानें तो जिस वक्त हमलावरों ने उनके घर पर हमला किया लगभग उसी वक्त वो घर पर मौजूद रहते है, ये यही दर्शाता है की अगर उस वक्त वह घर पर होते तो हमलावर उन्हें अपना निशाना बना सकते थे.
 
बता दें कि इस घटना पर पुलिस का कहना है कि मनोज तिवारी के घर के पास उनके स्टाफ की स्कॉर्पियो और एक वैगनआर में टक्कर हो गई थी, इसी बात पर दोनों पक्षों में बहस हो गई.
 

Tags

Advertisement