गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. इस बीच सीएम बनने के बाद सीएम योगी रविवार को पहली बार देवरिया पहुंचे. यहां सीएम योगी ने कई ऐलान किए.
सीएम योगी ने सलेमपुर में आयोजित दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि यूपी सरकार ने दिव्यांगों का पेंशन 300 रुपए से बढाकर 500 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने ऐलान करते हुए यह भी कहा कि यूपी की सड़कें 15 जून तक पूरी तरह गड्ढा मुक्त हो जाएगी.
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि पहले यूपी की पहचान बन चुकी थी कि उत्तर प्रदेश की सीमा वहां से शुरू होगी जहां से गड्ढा युक्त सड़कें शुरू होंगी. उन्होंने आगे कहा कि अब ऐसा नहीं होगा और सड़कें 15 जून तक यूपी की सड़कें पूरी तरह गड्ढा मुक्त हो जाएगी.
वहीं दिव्यांगों के लिए ऐलान करते हुए सीएम होगी ने कहा कि तहसील दिवस पर दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं का ऐलान होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी दिव्यांगों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं, उसी तरह यूपी सरकार भी सवेदनशीलता से साथ काम दिव्यांगों के लिए काम रही है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि यूपी में अब पूरी तरह कानून का राज होगा और किसी भी शख्स को यूपी में अराजकता फैलाने पर बख्शा नहीं जाएगा.