Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • #MannKiBaat में बोले पीएम मोदी, न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI का महत्व

#MannKiBaat में बोले पीएम मोदी, न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI का महत्व

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल बत्ती के हटाए जाने मुद्दे पर भी बात की.

Advertisement
  • April 30, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने लाल बत्ती के हटाए जाने मुद्दे पर भी बात की.
 
पीएम मोदी ने कहा कि गाड़ियों के साथ-साथ दिमाग से भी लाल बत्ती जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आदमी कितना भी बड़ा हो लाल बत्ती नहीं लग सकेगा. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every Person Important) का महत्व है. 
 
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ पर सुझाव मिलते हैं तो सुखद महसूस होता है. उन्होंने कहा कि मुझे वह लोग सलाह देते हैं जो अपने जीवन में कुछ कर रहे हैं. यह सुझाव सामान्य नहीं बल्कि लोगों का अनुभव है. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह रोटी बैंक चल रहा है. कई लोग खाना बर्बाद होने से बचाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन आज सबसे बड़ी समस्या है. इस बार मार्च-अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी देखने को मिली. गर्मी से बचाव जरूरी है.  

Tags

Advertisement