Advertisement

पीएम मोदी बोले- ‘मन की बात’ का दिख रहा है असर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात पर लोगों के सुझाव मिलते हैं.

Advertisement
  • April 30, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात पर लोगों के सुझाव मिलते हैं. 
 
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ पर सुझाव मिलते हैं तो सुखद महसूस होता है. उन्होंने कहा कि मुझे वह लोग सलाह देते हैं जो अपने जीवन में कुछ कर रहे हैं. यह सुझाव सामान्य नहीं बल्कि लोगों का अनुभव है. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का असर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह रोटी बैंक चल रहा है. कई लोग खाना बर्बाद होने से बचाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन आज सबसे बड़ी समस्या है. इस बार मार्च-अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी देखने को मिली. गर्मी से बचाव जरूरी है.  
 
वहीं पिछली बार पीएम मोदी ने मन की बात में महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह को याद किया था. इसके अलावा अपने संबोधन में उन्होंन, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, न्यू डिजिटल इंडिया, डिप्रेशन, खाना बर्बाद न करने का भी जिक्र किया था.
 
साथ ही पीएम मोदी ने अपने पिछले संस्करण में देश की जनता से हफ्ते में एक दिन पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल न करने की अपील भी की थी.

 

Tags

Advertisement