Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस में कद घटाए जाने के बाद बोले दिग्विजय- मैं खुश हूं कि अब राहुल चुन रहे हैं अपनी टीम

कांग्रेस में कद घटाए जाने के बाद बोले दिग्विजय- मैं खुश हूं कि अब राहुल चुन रहे हैं अपनी टीम

पार्टी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है. पार्टी में कद घटाए जाने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
  • April 30, 2017 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पार्टी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है. पार्टी में कद घटाए जाने के बाद अब दिग्विजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
 
दरअसल, पद छीने जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पार्टी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वाट में लिखा है कि  मैं इस बात से काफी खुश हूं कि अब टीम राहुल जी चुन रहे हैं.
 
अपने दूसरे में उन्होंने लिखा है कि मैं पार्टी और नेहरू गांधी परिवार के प्रति वफादार हूं. उन्होंने लिखा कि आज मैं पार्टी में जो कुछ भी हूं वो सब उन्हीं की वजह से ही है.
 
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा कि मुझे गोवा और कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के साथ काम कर अच्छा लगा. मैं उनके सहयोग के लिए आभारी हूं.
 
पिछले दिनों देश के पांच राज्यों में से चार में मिली करारी हार के बाद लगता है कांग्रेस पार्टी में कड़े फैसले लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. गोवा में दिग्विजय सिंह की जगह ए चेला कुमार को प्रभारी बनाया गया है जबकि कर्नाटक की कमान के सी वेणुगोपाल को दी गई है.
 
गौरतलब है कि गोवा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस के हाथों से बीजेपी ने सत्ता छीनकर सरकार बना ली. इसे लेकर पार्टी में खूब हो हल्ला मचा. गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लुइजिन्हो फालेरियो ने इसका पूरा ठीकरा दिग्विजय सिंह पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास जाने वाले थे लेकिन दिग्विजय सिंह ने ये कहकर रोक दिया कि राज्यपाल खुद सरकार बनाने का न्यौता कांग्रेस को देंगे. इस बीच बीजेपी ने वहां सरकार बना ली.
 
दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी गोवा में सरकार बनाने के बाद दिग्विजय सिंह पर चुटकी ली थी. रक्षा मंत्री का पद छोड़कर गोवा के मुख्यमंत्री बने मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि दिग्विजय सिंह गोवा में छुट्टी मना रहे थे. ऐसे में जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं तो कांग्रेस गोवा की तरह यहां किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती शायद इसलिए दिग्विजय सिंह से दोनों राज्यों का प्रभार छीन लिया गया है. 

Tags

Advertisement