रिटायर्ड कर्नल के घर से 1 करोड़ कैश, 117 किलो मांस और हथियार बरामद

सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के घर पर डीआईआर यानी डारेक्टरेट आफ रेवून्यू इंटेलिजेन्स की टीम ने छापा मारी की है. इस छापेमारी में प्रतबंधित जानवरो का शिकार कर उनकी खाल का कारोबार करने का बड़ा खुलासा सामने आया है.

Advertisement
रिटायर्ड कर्नल के घर से 1 करोड़ कैश, 117 किलो मांस और हथियार बरामद

Admin

  • April 30, 2017 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ: सेना के एक रिटायर्ड कर्नल के घर पर डीआईआर यानी डारेक्टरेट आफ रेवून्यू इंटेलिजेन्स की टीम ने छापा मारी की है. इस छापेमारी में प्रतबंधित जानवरो का शिकार कर उनकी खाल का कारोबार करने का बड़ा खुलासा सामने आया है. 
 
दरअसल, मेरठ के थाना सिविल लाइन्स इलाके में महिला थाने के सामने नेशनल शूटर और सेना के पूर्व कर्नल देवेन्द्र कुमार के घर गोपनीय सूचना के आधार पर डीआईआर  की टीम ने छापा मारी की है. इस छापेमारी में रिटायर्ड कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रूपये नगद और वन्य जीवो की खाल, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुडी शूटिंग की 40 राइफल्स और पिस्टल सहित करीब 50 हजार कारतूस बरामद किये हैं. इसके अलावा पूर्व कर्नल के घर से दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवो का करीब 117 किलो मॉस बरामद किया गया है.
 
खबर के अनुसार दिल्ली से आई इस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरु की जो कि दोपहर 3: 30 बजे तक चली. इस छापेमारी की कार्रवाई में दिल्ली से आई टीम सहित वन विभाग के आला अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुला बुलाया गया था. रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार अपनी पत्नी संगीता कुमार और अपने बेटा प्रशांत बिशनोई उर्फ पाशा जो कि राष्ट्रीय शूटर भी है के साथ रहते है. 
 
टीम के आने से पहले ही रिटायर्ड कर्नल का आरोपी बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार है. पुलिस फिलहाल प्रशांत की तलाश कर रही हैं. 

Tags

Advertisement