मुंबई: प्रधामनमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की जनता को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे आकाशवाणी से 31वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी आज कई मुद्द पर बात कर सकते हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस बार अपने मन की बात में दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली प्रचंण जीत के लिए लोगों को शुक्रिया कह सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी आज छात्रों के लिए कुछ खास बातें और तीन तलाक पर भी चर्चा कर सकते हैं.
वहीं पिछली बार पीएम मोदी ने मन की बात में महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह को याद किया था. इसके अलावा अपने संबोधन में उन्होंन, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, न्यू डिजिटल इंडिया, डिप्रेशन, खाना बर्बाद न करने का भी जिक्र किया था.
साथ ही पीएम मोदी ने अपने पिछले संस्करण में देश की जनता से हफ्ते में एक दिन पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल न करने की अपील भी की थी.
इसके आलावा कार्यक्रम का हिन्दी में प्रसारण समाप्त होने के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण आकाशवाणी से किया जाएगा. साथ ही इसे 11 बजे पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा.