राज्यसभा चुनाव: 57 सीटों में से 41 पर निर्विरोध चुने गए सदस्य, 16 के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली: उच्च सदन यानी राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज शुक्रवार को मतदान होना है। 4 राज्यों की इन सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से अलर्ट है। विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका को देखते हुए सभी दलों ने अपने विधायकों को रिसोर्ट में भेज दिया है। इस बीच कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है। पार्टी का कहना है कि 3 राज्यों की सीटों पर उसके सदस्यों की ही जीत होगी।

आज ही होगी मतगणना

राज्यसभा के चुनाव को संपन्न होने में अब कुछ ही समय बचा है। राज्यसभा चुनाव के तहत कुल 15 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होना था। लेकिन इसमें से 41 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है। इसके बाद 4 राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक की 16 सीटों पर मतदान होना है, जो शुक्रवार को होगा। इस चुनाव के तहत सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वही शुक्रवार को ही शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी।

तीन राज्यों में जीतेंगे हमारे प्रत्याशी- कांग्रेस

कांग्रेस ने दावा किया है कि 3 राज्य राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में सब ठीक है। पार्टी आलाकमान के सूत्रों ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर सभी पेंच सुलझा लिए गए हैं। पार्टी की ओर से कहा गया कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात कर ली है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आश्वस्त किया है कि सब कुछ ठीक है.

कर्नाटक में ये स्थिति

कर्नाटक की कुल 4 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है। कांग्रेस की ओर से मशहूर अली को अपना उम्मीदवार बनाने के कारण यह मामला फंसा हुआ है। पार्टी ने यहां से जयराम रमेश को भी मैदान में उतारा है। बीजेपी की ओर से भी एमएलसी लहर सिंह को तीसरा उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें है जिसमें से एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए 45 विधायको का समर्थन चाहिए। कांग्रेस के पास यहाँ 70 विधायक हैं, ऐसे में पार्टी यहा से एक सीट तो जीत जाएगी, लेकिन दूसरी सीट के लिए पार्टी को 20 सीट की जरूरत होगी और इसके लिए सेंधमारी करनी होगी।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास कर्नाटक में 121 विधायक है। बीजेपी ने राज्य में 3 उम्मीदवार उतारे हैं
इनमें निर्मला सीतारमण, जगदीश और लहर सिंह शामिल है। चुनावी गणित के हिसाब से पार्टी को यहां जीत के लिए 14 वोटों की जरूरत होगी।

राजस्थान में 4 सीटों पर जंग

राजस्थान में 4 सीटों को लेकर जंग है। कांग्रेस ने राज्य में मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी की ओर से समर्थन प्राप्त सुभाष चंद्र निर्दलीय रूप से मैदान में है। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट है। इनमें से कांग्रेस के पास 108 विधायक है( पार्टी के अपने 100, 6 बसपा, 2 भारतीय ट्राइबल पार्टी)। संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस यहाँ 2 सीटों पर और बीजेपी( 70) 1 सीट पर आसानी से जीत सकती है।

ने उसे समर्थन दिया है। संख्या बल के हिसाब से राजस्थान की 200 सीट वाली विधानसभा में कांग्रेस अपने 108 विधायकों के साथ 2 सीटों पर बीजेपी 70 विधायकों के साथ एक सीट आराम से जीत सकती है।
2 सीट जीतने के बाद कांग्रेस के पास 26 अधिशेष वोट होंगे जबकि बीजेपी के पास 30 वोट होंगे। वहीं
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3 मत निर्दलीय चंद्रा के पास है। उन्हें जीतने के लिए 41 मत चाहिए, इस तरह उनके पास जीत के लिए 8 मत कम है।

यह भी पढ़े;

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Tags

haryana rajya sabha electionmaharashtra rajya sabha electionrajasthan rajya sabha electionRajya Sabha ElectionRajya Sabha Election 2022Rajya Sabha Election resultrajya sabha speakerएनसीपीकर्नाटक राज्यसभाकांग्रेसजेजेपीबीजेपीभाजपामहाराष्ट्र राज्यासभाराजस्थान राज्यसभाराज्यसभा चुनावराज्यसभा चुनाव 2022शिवसेनाहरियाणा राज्यसभा
विज्ञापन