नई दिल्ली : एक बार फिर एम्स परिसर में चोरी की घटना सामने आई है, इस बार चोरी की ये घटना ट्रामा सेंटर हॉस्टल में हुई है. इससे पहले भी एम्स में चोरी की घटना सामने आ चुकी है.
9 बजे वरिष्ठ ओर्थपेडीक डॉ अवतार इंटरव्यू के लिए अपने कमरे से निकले लेकिन जब वह 11.30 बजे वापस लौटे तो उन्होंने देखा की उनके कमरे से आभूषण(गहने) गायब थे. कमरे की हालत देखने के बाद उन्होंने तुरंत सुरक्षा गार्डों से पूछताछ की लेकिन वे इस बात से अंजान थे. बता दें की एम्स परिसर में सीसीटीवी नहीं है जिस कारण इस क्षेत्र में काफी जोखिम है.
सीसीटीवी न होने की वजह से किसी को भी दोषी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चोरी की कई शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और सीसीटीवी लगाने की बात अभी सिर्फ फाइलों तक ही सीमित है.
आए दिन मरीज अस्पताल परिसर में चोरी के बारे में शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी इसके लिए जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है. रेसिडेंट डॉक्टरों को कभी-कभी वार्डों में हमले का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन घटनाओं के क्रम का कोई सबूत नहीं है.
आज पंचायत और यहां तक की छोटी दुकान के मालिकों ने सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं लेकिन देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान होने के बावजूद भी एम्स के वार्ड, हॉस्टल, आईसीयू, प्रवेश या निकास द्वार सहित परिसर में सीसीटीवी सर्वेक्षण नहीं है.