Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुस्लिम समाज से बोले PM मोदी- तीन तलाक का राजनीतिकरण ना होने दें, खुद करें लड़ाई

मुस्लिम समाज से बोले PM मोदी- तीन तलाक का राजनीतिकरण ना होने दें, खुद करें लड़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर आज बड़ा बयान देते हुए मुस्लिम समाज को कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज से आग्रह करते हुए कहा है कि वह तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण ना होने दें.

Advertisement
  • April 29, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर आज बड़ा बयान देते हुए मुस्लिम समाज को कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज से आग्रह करते हुए कहा है कि वह तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण ना होने दें.
 
उन्होंने कहा है कि तीन तलाक के समाधान के लिए मुस्लिम समाज को खुद लड़ाई करनी होगी. उन्होंने यह बात बसवा सम्मेलन में कही. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मुस्लिम समाज से आग्रह करूंगा कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे को राजनीति के दायरे में मत आने दीजिए. आप लोगों को खुद आगे आकर इसका समाधान करना होगा.’
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग आगे आएं और मुस्लिम बेटियों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके खिलाफ लड़ाई लड़ें, रास्ता जरूर निकलेगा.’
 
इससे पहले भी पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी मीटिंग में तीन तलाक का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम बहनों को भी न्याय पाने का अधिकार है, उनके साथ अन्याय नहीं किया जा सकता. किसी के साथ भी गलत नहीं होना चाहिए. 
 
उन्होंने कहा था, ‘हम नहीं चाहते कि इस मुद्दे से मुस्लिम समाज के बीच कोई विवाद हो. हम बस इतना करना चाहते हैं कि समाज जागरुक हो और हम मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिला सकें.’

Tags

Advertisement