नई दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे को बीजेपी का एजेंट बताने वाले ट्वीट के रीट्वीट होने पर अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और वह ही उनके अकाउंट से अन्ना विरोधी ट्वीट को रीट्वीट कर रहा है.
साथ ही सिसोदिया ने यह भी दावा किया है कि वह इन ट्वीट्स को डिलीट करना चाह रहे हैं लेकिन हो नहीं रहा है. सिसोदिया ने दो ट्वीट कर कहा, ‘मेरा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और वही अन्ना विरोधी ट्वीट्स को रीट्वीट कर रहा है. मैं उसे डिलीट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वह डिलीट नहीं हो रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘आप लोग कृप्या उन ट्वीट्स पर विश्वास मत कीजिएगा. मैं अन्ना जी का काफी सम्मान करता हूं और उनके खिलाफ इस तरह की कोई भी बात नहीं बोल सता. प्लीज इन ट्वीट्स पर भरोसा मत कीजिएगा.’
क्या है मामला ?
बता दें कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार होने के बाद अन्ना हजारे ने भी अन्य विरोधियों के साथ अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद अन्ना हजारे के विरोध में एक ट्विटर यूजर के हैंडल से ट्वीट कर कहा गया था, ‘वह अरविंद केजरीवाल को अभिशाप देने में एक मिनट भी नहीं लगाते, लेकिन वह अब लोकपाल पर चुप्पी साधे हुए हैं, पीएम मोदी भी लोकपाल नियुक्त नहीं कर पाए लेकिन इस पर भी वह चुप हैं, ऐसा क्यों, पूरा देश जानना चाहता है ऐसा क्यों?’ इस ट्वीट को मनीष सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट किया गया था.
इसके अलावा एक और ट्वीट सिसोदिया के अकाउंट से रीट्वीट हुआ था जिसमें कहा गया था, ‘उन्होंने हम सबको लोकपाल का सपना दिखाया, लेकिन अब वह चुप हैं, ऐसा लगता है कि वह बीजेपी के एजेंट हैं.’