नई दिल्ली : दिल्ली में खुद के आशियाने का सपना तो हर कोई देखता है, अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. काफी लंबे समय से डीडीए की हाउसिंग स्कीम-2017 की बात चल रही थी लेकिन आखिरकार अब ये स्कीम लॉन्च होने वाली है.
इस स्कीम के लॉन्च के दो महीने बाद ड्रॉ निकाला जाएगा, एमसीडी चुनाव के कारण अप्रैल में इस स्कीम को लॉन्च नहीं किया गया. डीडीए ने बैंकों से बातचीत कर ली है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की अगले हफ्ते से इसके ब्रोशर छापने का काम भी शुरू हो जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की इस स्कीम के अंर्तगत 13 हजार 148 फ्लैट निकाले जाएंगे और इस स्कीम का काम लगभग पूरा हो चुका है.
बता दें की इस नई स्कीम में 11 हजार 671 फ्लैट सिंगल रूम वाले हैं, एचआईजी के 79 फ्लैट्स, बाकी 437 जनता फ्लैट, 398 एमआईजी और 563 ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वाले हैं. अगर आप सिंगल रूम, जनता फ्लैट और ईडब्ल्यूएस खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन मनी के तौर पर एक लाख रुपए जमा कराने होंगे, बाकी के लिए दो-दो लाख रुपए जमा करवाने होंगे.
डीडीए ने इस बार फ्लैटों को बेचने के लिए कोई भी लॉक-इन पीरियड नहीं रखा गया है. बता दें की डीडीए इस स्कीम को अगले महीने मई में लॉन्च करेगा, फिलहाल इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है.