Advertisement

आप के पूर्व नेता ने खोला सीएम केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा

आप के पूर्व नेता मयंक गांधी ने कहा की आम आदमी पार्टी का पतन वजह है अरविंद केजरीवाल अहंकार ,अहंकार की वजह से आप का ये हाल है , केजरीवाल प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे है. केजरीवाल के पास कोई मुद्दा ही नही रहता.

Advertisement
  • April 28, 2017 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आप के पूर्व नेता मयंक गांधी ने कहा की आम आदमी पार्टी का पतन वजह है अरविंद केजरीवाल अहंकार ,अहंकार की वजह से आप का ये हाल है , केजरीवाल प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे है. केजरीवाल के पास कोई मुद्दा ही नही रहता. 
 
उन्होंने कहा केजरीवाल के  पास एक ही मुद्दा है प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर , मोदी पर हमला करके लगता है केजरीवाल को लगता है मोदी के खिलाफ बोलने वाले सारी पार्टी हमारे पास आ जायेगी और मुझे प्रधानमंत्री बना देंगे. केजरीवाल सिर्फ नाटक करते है अब आम आदमी पार्टी  नौटकी पार्टी बन गयी है.
 
उन्होंने कहा- जिस तरह से दिल्ली नगर निगम में जीतते हुए नगरसेवकों को शपथ पत्र अरविंद केजरीवाल करा रहे है  इससे साफ पता चलता है की केजरीवाल को विश्वास नहीं है. केजरीवाल दो पद पर बैठे हुए , केजरीवाल को राष्ट्रीय सयोजक पद से इस्तीफा देना चाहिए.
 
 
 
 

Tags

Advertisement