Advertisement

शहर-शहर ‘कटप्पा’ का कहर !

अबतक आपने फिल्म में देखा या सुना होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया. क्यों मारा, इसका भी राज़ खुल गया. लेकिन ऐसे ही कुछ कटप्पा शहर-शहर खुलेआम घूम रहे हैं. वो मामूली बात पर, छोटे-मोटे झगड़े पर, राह चलते हुए किसी की भी जान ले लेते हैं.

Advertisement
  • April 28, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अबतक आपने फिल्म में देखा या सुना होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया. क्यों मारा, इसका भी राज़ खुल गया. लेकिन ऐसे ही कुछ कटप्पा शहर-शहर खुलेआम घूम रहे हैं. वो मामूली बात पर, छोटे-मोटे झगड़े पर, राह चलते हुए किसी की भी जान ले लेते हैं.
 
इस खास पेशकश में आज हम आपको कुछ लोगों की खौफनाक और हैरान करने वाली करतूत दिखाएंगे, जो किसी कटप्पा से कम नहीं.शहर-शहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान करती हैं कि आखिर इंसान के भीतर कटप्पा जैसी भावना क्यों पैदा हो रही है. क्यों वो किसी परिवार के बाहुबली की जान लेने पर तुला है.
 
जिस सड़क पर थोड़ी देर पहले लोग आराम से आ-जा रहे थे, वहां धूल का गुबार उठने लगा. चारों तरफ सिवाय धुएं के कुछ और नजर नहीं आ रहा. ऐसा कैसे हुआ, ये समझने के लिए आपको एक-एक फ्रेम दिखाते हैं. 6 लेन हाईवे पर कुछ बाइक सवार अपनी मंजिल की तरफ जा रहे हैं. वहीं पर एक ट्रक खड़ा है. थोड़ी देर बाद सामने से एक ऑटो आता है. और फिर एक साइकिल सवार युवक है.
 
ये शख्स बड़े ही आराम से साइकिल पर पैडल मारता हुआ आगे बढ़ रहा है. यहां तक तो सब ठीक है.साइकिल सवार अभी आंखों से ओझल भी नहीं हुआ, तभी सामने से एक ट्रक आ गया, और फिर अचानक ये हुआ.जैसे ही आसमान से मौत आती दिखी, ये शख्स अपनी साइकिल छोड़ भागने लगा. और सामने से आ रहा एक ऑटो इस ट्रक के नीचे बुरी तरह से दब गया है.
 
 

Tags

Advertisement