Advertisement

हैलो, मैं ISI का एजेंट हूं, लेकिन भारत में रहना चाहता हूं..

शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हेल्प डेस्क पर एक ऐसा शख्स आया जिसके चार लफ्जों ने पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. दुबई की फ्लाइट से भारत आए शख्स ने कहा- हैलो, मैं पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट हूं, मगर अब मैं वो काम नहीं करना चाहता और भारत में ही रहना चाहता हूं.

Advertisement
  • April 28, 2017 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हेल्प डेस्क पर एक ऐसा शख्स आया जिसके चार लफ्जों ने पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. दुबई की फ्लाइट से भारत आए शख्स ने कहा- हैलो, मैं पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट हूं, मगर अब मैं वो काम नहीं करना चाहता और भारत में ही रहना चाहता हूं.
 
दरअसल इस शख्स को दिल्ली से काठमांडू की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन ट्रास्फर एरिया को पार करते हुए ये शख्स हेल्प डेस्क पर पहुंचा और कहा कि मैं आईएसआई का एजेंट हूं लेकिन उसके लिए और काम नहीं करना चाहता. हेल्प डेस्क से तुरंत इंटेलिजेंस ब्यूरो और सुरक्षा एजेंसियों को खबर भेजी गई जो अब उस शख्स से पूछताछ कर रही है. 
 
 
सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि वो झूठ बोल रहा हो इसलिए एजेंसी उसके पासपोर्ट की जांच कर रही है कि पिछले कुछ महीनों में वो कौन-कौन से देश गया है. 
 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस शख्स का नाम मोहम्मद अहमद शेख मोहम्मद रफीक है और उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है. बताया जा रहा है कि हेल्प डेस्क पर मौजूद महिलाकर्मी ने जैसी ही उस शख्स की बात सुनी वैसी ही उसने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया
 
इस शख्स के बारे में तुरंत इंटेलिजेंस एजेंसी को सूचित किया गया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए शख्स को अज्ञात जगह ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है. 

Tags

Advertisement