समाज की सोच बदलने के लिए पुरुषों को देनी चाहिए घरेलू काम करने की ट्रेनिंग: सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने महिला सशक्तीकरण को लेकर अहम बयान दिया है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में सुषमा स्वराज ने कहा कि पुरुषों को होम साइंस की पढ़ाई के लिए और महिलाओं को मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि स्त्री-पुरुष को लेकर समाज में फैला भेदभाव खत्म किया जा सके.

Advertisement
समाज की सोच बदलने के लिए पुरुषों को देनी चाहिए घरेलू काम करने की ट्रेनिंग: सुषमा स्वराज

Admin

  • April 28, 2017 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने महिला सशक्तीकरण को लेकर अहम बयान दिया है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में सुषमा स्वराज ने कहा कि पुरुषों को होम साइंस की पढ़ाई के लिए और महिलाओं को मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि स्त्री-पुरुष को लेकर समाज में फैला भेदभाव खत्म किया जा सके.
 
महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पॉलिसी पर जीओएम की मीटिंग में सुषमा स्वराज ने ये बात रखी. 16 साल में पहली बार महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पॉलिसी का अवलोकन करने के लिए बुलाई गई जीओएम की बैठक में वर्तमान में महिलाओं के सामने चुनौतियों के मुद्दे पर चर्चा हुई जिसमें खासतौर पर उनके स्वास्थ्य और शिक्षा और रोजगार को लेकर बात हुई जिसकी अध्यक्षता सुषमा स्वराज ने की.
 
 
मीटिंग में सुषमा स्वराज ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति सोच बदलने के लिए पुरुषों को होम साइंस की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे पुरुष महिलाओं की जिंदगी को थोड़ा बेहतर करने में महिलाओं की मदद कर सकें. उन्होंने ये भी कहा कि महिला और पुरुष दोनों ही काम करते हैं लेकिन पुरुषों के विपरित महिलाओं पर काम का बोझ ज्यादा होता है. 

Tags

Advertisement