Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवाज और सज्जन की मुलाकात को पाक मीडिया ने बताया ‘गुपचुप मीटिंग’

नवाज और सज्जन की मुलाकात को पाक मीडिया ने बताया ‘गुपचुप मीटिंग’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल की मुलाकात इस वक्त पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में काफी चर्चा में है. पाकिस्तान की मीडिया में कहा जा रहा है कि इस मुलाकात को गुप्त रखने की कोशिश की गई है.

Advertisement
  • April 28, 2017 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय स्टील कारोबारी सज्जन जिंदल की मुलाकात इस वक्त पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में काफी चर्चा में है. पाकिस्तान की मीडिया में कहा जा रहा है कि इस मुलाकात को गुप्त रखने की कोशिश की गई है.
 
इसके साथ ही पाकिस्तान की मीडिया ने सज्जन पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है. पाक मीडिया का कहना है कि दोनों के बीच की मुलाकात एक गुप्त मुलाकात है. इस बात पर आखिरकार नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सफाई देते हुए कहा कि यह कोई गुप्त मुलाकात नहीं है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह कोई गुप्त मुलाकात नहीं है. जिंदल और पीएम शरीफ पुराने दोस्त हैं. इसलिए इसे गुप्त कहना सही नहीं होगा.’ हालांकि मरियम ने इस मुलाकात के उद्देश्य के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया.
 
सज्जन और शरीफ की मुलाकात के बाद पाकिस्तान मीडिया में आशंका जताई जा रही है कि कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई जाने के विरोध में भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ आधिकारिक तौर पर हर स्तर की वार्ता बंद करने के बाद पीएम मोदी अनाधिकारिक विकल्पों का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.
 
इससे पहले भी जिंदल का नाम पीएम मोदी और नवाज की मुलाकात को लेकर चर्चा में रह चुका है. साल 2015 दिसंबर में भी नवाज और मोदी की मुलाकात के पीछे जिंदल का ही हाथ कहा जा रहा था, हालांकि दोनों तरफ की सरकार ने इस बात से इंकार किया था.
 

Tags

Advertisement