लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू करेगी. इस योजना के तहत सरकार अब गरीब परिवारों में बेटी के जन्म होने पर 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड देगी साथ ही मां को 5100 रुपए का कैश देगी. यूपी सरकार के महिला कल्याण विभाग ने इस योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
सरकार के सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस योजना को कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को बेटी के जन्म पर उन्हें प्रोत्साहन देने जा रहे हैं, ताकि वे बेटियों को बोझ न समझें.
भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत जैसे-जैसे बेटियां बड़ी होंगी, उनको पढ़ाई में भी आर्थिक सहयोग सरकार की तरफ से मिलेगा. योजना के तहत कक्षा 6 में पहुंचने पर बेटियों को 3 हजार, कक्षा 8 में 5 हजार रुपए मिलेंगे. बेटियों के हाईस्कूल में पहुंचने पर उन्हें 7 हजार और इंटर में आने पर बेटियों को 8 हजार रुपए मिलेंगे. इस तरह 21 साल की उम्र तक 2 लाख रुपए पैरेंट्स को दिए जाएंगे.
इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को मिलेगा. इसके अलावा जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ देने की तैयारी है. इस संबंध में सरकार प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में लाने की तैयारी कर रही है.
इस मामले में वुमन वेलफेयर डिपार्टमेंट की चीफ सेक्रेटरी रेणुका कुमार का कहना है कि सीएम ने भाग्यलक्ष्मी योजना लॉन्च करने के आदेश दिए हैं. जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा. इसका लाभ गरीब परिवारों को बेटियों के जन्म पर मिलेगा.