नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम और विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल गांधी को कुछ सलाह दी है. शीला ने राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अपनी मां की तरह कांग्रेस मुख्यालय में हर दिन कुछ घंटे बिताने चाहिए ताकि वे लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिल सकें.
शीला दीक्षित ने कहा कि सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनी थी तो उन्होंने रोजाना 2-3 घंटे पार्टी दफ्तर को दिए थे, जिस कारण पार्टी में एक नई जान आयी. शीला दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी को भी पार्टी दफ्तर को समय देना चाहिए, जिससे माहौल बदल सकता है.
एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शीला ने कहा कि हाल में हुए विधान सभा चुनाव के बाद राहुल गांधी को हताश नहीं दिखना चाहिए वर्ना पार्टी के बाकी लोगों में उथल-पुथल शुरू हो जाएगी. शीला ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के काबिल तो हैं लेकिन उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए और सुगम बनना होगा.
वहीं यूपी चुनाव में सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सपा के साथ गठबंधन एक अच्छा फैसला था. जिस तरह से हम तैयारी कर रहे थे, हमें 50-70 सीटें जीतनी चाहिए थी लेकिन हम बुरी तरह हारे.
बता दें कि शीला दीक्षित तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं हैं. यूपी विधान सभा चुनाव 2017 के वक्त कांग्रेस ने उनको सीएम का चेहरा बनाया था लेकिन फिर समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन होने पर उन्होंने नाम वापस ले लिया. शीला ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भी प्रचार नहीं किया था.