नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी हर गुजरते दिन के साथ बढती जा रही है. ताजा खबर ये है कि ट्रंप ने अपने 100 सांसदों के साथ सीक्रेट मीटिंग की है, तो वहीं किम जोंग के अफसर ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है, जो साफ इशारा कर रहा है कि जंग की तैयारी दोनों से तरफ से चल रही है, लेकिन अमेरिका को बार-बार ललकार रहे नॉर्थ कोरिया को शायद दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की ताकत का अहसास नहीं हैं.
बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 100 अमेरिकी सांसदों से किम जोंग को लेकर व्हाइट हाउस में मीटिंग की. मीटिंग का मकसद अमेरिका की संसद को नॉर्थ कोरिया पर हमले के लिए तैयार करना था, लेकिन किम जोंग तो जैसे खुदकुशी पर आमादा है. नॉर्थ कोरिया ने बुधवार को ही बयान देकर ये साफ कर दिया कि अमेरिका को जो करना है वो कर ले नॉर्थ कोरिया को किसी की परवाह नहीं.
समंदर के रास्ते ही नहीं अमेरिका के पास नॉर्थ कोरिया को आसमान से तबाह करने की ताकत भी है, अमेरिका के पास एफ-22 रैप्टर लड़ाकू विमान और अपाचे जैसे हेलीकॉप्टर हैं, जो आसमान से किसी भी दुश्मन को तबाह कर सकते हैं, तो वहीं जमीन से वार करने के लिए अबराम जैसा बेहद खतरनाक बैटल टैंक.
(वीडियो में देखें पूरा शो)