श्रीनगर: कश्मीर के मौजूदा हालातों से निपटने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. यहां पर सुरक्षा बल के जवानों पर पत्थर फेंकने वाली महिला-लड़कियों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन तैयार करने का फैसला लिया है.
इसके लिए गुरुवार को गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक की गई. इस बैठक के बाद मंत्रालय ने तय किया कि खासतौर से महिला पत्थरबाजों से निपटने के लिए इंडिया रिजर्व्ड बटालियंस गठित की जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था.
इस समय गठन की जा रहीं 5वीं इंडिया रिजर्व्ड बटालियंस में से एक बटालियन महिलाओं की होंगी, जिसमें करीब 1000 कमांडो होंगी.
आपको बता दें पिछले दिनों श्रीनगर में स्कूल की छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा बल के जवानों पर पत्थर फेंकते देखा गया था. जिसकी वजह से घाटी में पत्थरबाजों से निपटने के लिए फोर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर पुलिस की बटालियन के लिए भी लगभग 1000 महिलाओं की भर्ती होगी. ये बटालियन फिलहाल घाटी में होने वाली पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए तैनात होंगी.
ये महिलाएं राज्य में बनाई जा रहीं पांच इंडिया रिजर्व्ड बटालियंस (आईआरबी) का हिस्सा होंगी. दूसरी ओर इंडिया रिजर्व्ड बटालियंस को जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के लिए भी यह अहम फैसला लिया जा रहा है.