लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात एसटीएफ की टीम ने 7 पेट्रोल पंपों पर छापा मारा. जांच में पता चला कि इन पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट कंट्रोल के जरिए कस्टमर्स को कम पेट्रोल दिए जा रहे थे.
एसटीएफ की टीम ने जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग, तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों और बांट माप-तौल विभाग की टीमों के साथ इसका पर्दाफाश किया. इस दौरान कस्टमर्स को एक लीटर पेट्रोल में 50 से 60 ML तक कम पट्रोल दिया जा रहा था.
इसके पीछे की वजह ये है कि सभी पेट्रोल पंपों की मशीनों में तेल चुराने के लिए लगाई गई चिप और इनके रिमोट बरामद हुए हैं.जानकारी के मुताबिक एक पट्रोल पंप में ऐसा करने से रोजाना 40 से 50 हजार का रुपए का मुनाफा होता है वहीं साल भर में 15 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है.
एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि यह ऐसा सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि यूपी के साथ दूसरे राज्यों में भी चिप और रिमोट लगाने का खेल कर रहा था. एसटीएफ की जब इसकी जानकारी मिली तो कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारे. हालांकि इस खेल से जुड़े आरोपी राजेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है.
पूछताछ में आरोपी ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों में चिप और रिमोट लगाने की बात भी कबूल ली है. इसके बाद एसएसपी अमित पाठक ने पांच डिपार्टमेंट्स के साथ मिलकर 7 टीमें बनाकर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.