Advertisement

पीएम मोदी को हाईजैक का झूठा ट्वीट, CISF ने विमान से उतारा

जेट एयरवेज में हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री के ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है. यात्री के इस झूठे ट्वीट के बाद बवाल मच गया. इसकी जांच की गई तो यह बात झूठ निकली.

Advertisement
  • April 28, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जयपुर : जेट एयरवेज में हवाई यात्रा के दौरान एक यात्री ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है. यात्री के इस झूठे ट्वीट के बाद बवाल मच गया. इसकी जांच की गई तो यह बात झूठ निकली.
 
एक नाटकीय घटनाक्रम में उक्त यात्री ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि विमान का अपहरण कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार मुम्बई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की उडान संख्या 9 डब्लू 355 में सवार एक यात्री द्वारा ‘प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल’ पर किये झूठे ट्वीट से गुरुवार को सांगानेर हवाईअड्डे पर हडकंप मच गया.
 
जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में सवार यात्री नितिन वर्मा ने पीएम को लिखा मैं जेट एयरवेज के विमान संख्या 9 डब्लू 355 में पिछले तीन घंटे से हूं, मुझे ऐसा लगता है कि विमान का अपहरण कर लिया गया है.
 
इस ट्वीट की सूचना हवाई अड्डा प्रशासन को मिलते ही सांगानेर हवाईअड्डे पर सीआईएएफ, पुलिस और हवाईअड्डा प्रशासन सतर्क हो गया. विमान के हवाईअड्डे पहुंचते ही नितिन वर्मा को उतार कर सीआईएएफ के सुपुर्द कर दिया गया. विमान की जांच के बाद उसे पुन: दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है.

Tags

Advertisement