Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सबसे भ्रष्ट राज्यों में टॉप पर कर्नाटक, पहले से कम हुई घूसखोरी : सर्वे

सबसे भ्रष्ट राज्यों में टॉप पर कर्नाटक, पहले से कम हुई घूसखोरी : सर्वे

देश में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, उनकी सूची में कर्नाटक टॉप पर है. इस बात का खुलासा एक एनजीओ के सर्वे में हुआ है. यह सर्वे सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया है. सर्वे में 20 राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 3,000 लोगों की राय ली गई.

Advertisement
  • April 28, 2017 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, उनकी सूची में कर्नाटक टॉप पर है. इस बात का खुलासा एक एनजीओ के सर्वे में हुआ है. यह सर्वे सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने कराया है. सर्वे में 20 राज्यों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 3,000 लोगों की राय ली गई.
 
सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले राज्यों में कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का नंबर है. हिमाचल प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ सबसे कम भ्रष्टाचार वाले राज्यों की सूची में हैं.
 
सीएमएस इंडिया करप्शन स्टडी के नतीजे 20 राज्यों के 3 हजार परिवारों के अनुभव के आधार पर हैं. ये अनुभव दस सार्वजनिक सेवाओं जैसे बिजली, राशन की दुकान, स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस, न्यायिक सेवाओं, पानी आदि पर आधारित हैं. वैसे रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि वर्ष चाहे 2005 हो या फिर 2017, घूस देने की वजहें कमोबेश समान ही हैं.
 
रिपोर्ट में आकलन किया गया है कि 20 राज्यों में रहने वाले लोगों ने 10 सार्वजनिक सेवाओं के लिए 6,350 करोड़ रुपए की रिश्वत 2017 में दी. हालांकि साल 2005 में किए गए सर्वे में यह बात सामने आई थी कि उस वक्त लोगों ने 20,500 करोड़ रुपए रिश्वत दी थी.
 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में करीब 49 फीसदी लोगों को लगता है कि बीते एक साल यानी 2016 से 2017 के दौरान यहां भ्रष्टाचार घटा है जबकि 25 फीसदी के मुताबिक इसमें बढ़त हुई है. दिलचस्प बात यह है कि 2005 में महज 6 फीसदी लोग ही बीते एक साल के दौरान भ्रष्टाचार घटने की बात मानते थे जबकि 73 फीसदी लोगों की राय इसमें बढ़ोतरी की थी. 

Tags

Advertisement