सुकमा शहीदों के लिए गौतम गंभीर ने वो काम किया है जिसे जानकर आप उन्हें सैल्यूट करेंगे

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 25 जवानों की जान चली गई. पूरे देश में इस घटना की पुरजोर निंदा हुई, लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इन जवानों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दी है. गौतम गंभीर ने इन सभी जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का एलान किया है.

Advertisement
सुकमा शहीदों के लिए गौतम गंभीर ने वो काम किया है जिसे जानकर आप उन्हें सैल्यूट करेंगे

Admin

  • April 27, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में 25 जवानों की जान चली गई. पूरे देश में इस घटना की पुरजोर निंदा हुई, लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी. लेकिन इन जवानों को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दी है. गौतम गंभीर ने इन सभी जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का एलान किया है.
 
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बैट्समैन और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तना गौतम गंभीर के मुताबिक बुधवार सुबह जब उन्होंने अखबार देखा तो दो तस्वीरों ने उन्हें हिलाकर रख दिया. पहली तस्वीर में एक बच्ची अपने शहीद पिता को सलाम कर रही है और दूसरी तस्वीर में शहीद की पत्नी को उसके रिश्तेदार संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
 
गंभीर के मुताबिक इन तस्वीरें ने उन्हें झकझोर कर रख दिया और उन्होंने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन आगे भी इस तरह की जिम्मेदारियां लेती रहेगी और इस फैसले के साथ उन्होंने इस ओर कदम बढ़ा दिया है.

Tags

Advertisement