जयपुर: जेईई एग्जाम के परिणाम घोषित हो चुके हैं और राजस्थान के कल्पित वीरवल ने जेईई में टॉप किया है. कल्पित ने 360 में से पूरे 360 नंबर लिए हैं और वो सामान्य और एससी दोनों कैटेगिरी में नबंर पहले स्थान पर हैं. कल्पित के पिता कंपाउंडर हैं जबकि मां अध्यापिका है.
17 साल के कल्पित के मुताबिक स्कूल और कोचिंग के अलावा दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि आज सुबह सीबीएसई के चेयरमैन आर के चर्तुवेदी ने फोन कर इस बात की जानकारी दी कि वो जेईई के टॉपर हैं.कल्पित के मुताबिक उनका अगला लक्ष्य जेईई एडवांस की तरह है जिसकी परीक्षा अगले महीने है.
संगीत और क्रिकेट के शौकीन कल्पित के मुताबिक उन्होंने भविष्य की योजनाएं तय नहीं की है लेकिन वो आगे चलकर आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं.