IFFCO कनेक्शन्स 2017 कोलकाता के साथ IIMCAA का सालाना मीट संपन्न

एशिया के शीर्ष मास कम्युनिकेशन संस्थान IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन (IIMCAA) का सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 पश्चिम बंगाल चैप्टर के वार्षिक मिलन समारोह कनेक्शन्स कोलकाता के साथ संपन्न हो गया. 19 फरवरी को दिल्ली स्थित IIMC मुख्यालय से शुरू हुआ ये मीट इस साल देश के 12 राज्यों में आयोजित किया गया था.

Advertisement
IFFCO कनेक्शन्स 2017 कोलकाता के साथ IIMCAA का सालाना मीट संपन्न

Admin

  • April 27, 2017 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. एशिया के शीर्ष मास कम्युनिकेशन संस्थान IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन (IIMCAA) का सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 पश्चिम बंगाल चैप्टर के वार्षिक मिलन समारोह कनेक्शन्स कोलकाता के साथ संपन्न हो गया. 19 फरवरी को दिल्ली स्थित IIMC मुख्यालय से शुरू हुआ ये मीट इस साल देश के 12 राज्यों में आयोजित किया गया था.
 
 
IIMCAA महासचिव मिहिर रंजन और IFFCO कनेक्शन्स 2017 के मुख्य आयोजनकर्ता कल्याण रंजन ने 2018 में चंडीगढ़ और भोपाल में भी सालाना मीट रखने का ऐलान किया. इस साल से ही शुरू किए गए ईम्का अवार्ड्स की संयोजक सिमरत गुलाटी ने अगले साल से अवार्ड्स की कैटेगरी बढ़ाने और पुरस्कार राशि की समीक्षा की घोषणा की.
 
 
कोलकाता मीट में IIMC के IAS एलुम्नाई और राज्य के एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी सौमित्र मोहन ने एलुम्नाई एसोसिएशन की मजबूती पर जोर दिया तो पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष सुबीर भौमिक ने राज्य के सारे एलुम्नाई को इस प्रयास से जोड़ने का भरोसा दिया.
 
 
बंगाल चैप्टर के मिलन समारोह को ईम्का कोषाध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, पूर्व उपाध्यक्ष प्रसाद सान्याल, पूर्व महासचिव अनिमेष विश्वास, पूर्व संगठन सचिव रीतेश वर्मा, सीसी मेंबर कोमल बडोदेकर, पूर्व सीसी मेंबर आकाश प्रियन, चैप्टर महासचिव पियाली चटर्जी, चैप्टर कोषाध्यक्ष सप्तर्शी मजूमदार के अलावा वरिष्ठ एलुम्नाई सुबीर घोष, कावेरी कुमार, स्नेहाशीष सुर, शुभ्रो नियोगी, सैबाल सेन, तारिक ज़हीर, मोहम्मद शफी शमसी, रजनीश कुमार, संबित पाल, संतोष झा, देबजानी रे, सुमाना सरकार, अनिंदिता आचार्य, कौशिक मॉन और श्वेता गुप्ता ने भी संबोधित किया. बंगाल चैप्टर की सक्रिय सदस्य अमिता घोष ने औपचारिक रूप से इस साल के सालाना मिलन समारोहों के समापन की घोषणा की.
 
 
IFFCO कनेक्शन्स 2017 का आयोजन दिल्ली और कोलकाता के अलावा ढेंकनाल, मुंबई, लखनऊ, बेंगलुरू, पटना, अहमदाबाद, गौहाटी, जयपुर, रांची और हैदराबाद में भी किया गया था. अगले साल IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट कनेक्शन्स 2018 की शुरुआत 18 फरवरी को दिल्ली से होगी.

Tags

Advertisement