बालासोर : भारत ने स्वदेशी हवा से हवा में मार करनेवाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का आज ओड़िशा तट स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से आज सफलतापूर्वक प्रयोगिक परीक्षण किया.
मिसाइल 3000 किमी तक अपना लक्ष्य भेदने सक्षम इस मिसाइल का अब्दुल कलाम द्वीप के प्रक्षेपण परिसर संख्या तीन से सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस द्वीप का नाम पहले व्हीलर द्वीप हुआ करता था.
अग्नि-3 डेढ़ टन तक पारंपरिक और परमाणु आयुध को ले जाने में पूरी तरह सक्षम है. इसकी लंबाई 16 मीटर और इसका वजन आठ टन है. इसमें द्विस्तरीय ईंधन भरे जाने की खासियत है और इसका पूरा व्यास 1.8 मीटर है. इस मिसाइल की पहुंच चीन तक है.