शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से ‘सस्ती उड़ान योजना’ का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि हवाई यात्रा में हवाई सफल करने वाले भी दिखाई दें.
पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले हवाई जहाज में केवल धनी लोग ही सफर कर सकते थे, लेकिन अब आम आदमी भी इसमें उड़ान भर सकता है. मैं चाहता हूं हवाई यात्रा में हवाई चप्पल वाले लोग दिखाई दें. इस उड़ान योजना के तहत एक घंटे से कम की उड़ान के लिए अब सिर्फ 2500 रुपये ही देने होंगे.’
उन्होंने कहा कि हवाई सेवा के लिए भारत में सबसे ज्यादा अवसर है, अवसर मिलने पर युवा देश की तकदीर बदल देंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरी इच्छा है- सब उड़ें, सब जुड़ें.’
क्या है सस्ती हवाई योजना?
एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के तहत इन फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा. 15 जून 2016 को शुरु हुई नैशनल सिविल एविएशन पॉलिसी का उड़ान अहम हिस्सा है. इस स्कीम के तहत हवाई यात्रा के लिए 500 किलोमीटर और 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है. इसके तहत फिक्स विंग विमानों के मामले में यात्रा की अवधि अधिकतम एक घंटे तथा हेलीकॉप्टर के मामले में आधा घंटे मानी गई है.
इस स्कीम के तहत 27 व्यस्त, 12 कम उपयोग में आने वाले तथा 31 अप्रयुक्त हवाई अड्डे शामिल हैं. इसके लिए विभिन्न नई, पुरानी एयरलाइनों की तरफ से कुल 27 प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुए हैं. इनमें 17 एयरपोर्ट उत्तर, 24 पश्चिम, 11 दक्षिण, 12 पूर्व, 6 पूर्वोत्तर भारत तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.