नई दिल्ली: देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन्स का रिजल्ट जारी हो गया है.
इस परीक्षा में सफल 2 लाख 20 हजार अभ्यर्थी ऑल इंडिया रैंक के आधार पर जेईई एडवांस में शामिल होंगे. एडवांस की परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. जिसकी प्रक्रिया 9 मई तक रहेगी.
जानकारी के मुताबिक 12 लाख अभ्यर्थी देशभर में जेईई मेन में शामिल हुए हैं. मेन रिजल्ट के आधार पर ही स्टूडेंट् को आईआईटी में जाने के रास्ते खुलेंगे. वहीं इस साल होने वाली जेईई परीक्षा की रैंक निर्धारण में 12 वीं कक्षा के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे. इस संबंध में मानव विकास मंत्रालय ने पहले ही आदेश जारी कर दिया था.
जेईई एडवांस परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 मई को मिलेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.