Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली-NCR वालों को राहत, तेज आंधी के साथ बारिश ने मौसम का बदला मिजाज

चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली-NCR वालों को राहत, तेज आंधी के साथ बारिश ने मौसम का बदला मिजाज

गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा लगा. राजधानी और एनसीर समेत कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी और बारिश की छींटें पड़ी है. इस वजह से सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • April 27, 2017 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा लगा. राजधानी और एनसीर समेत कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी और बारिश की छींटें पड़ी है. इस वजह से सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 
 
वहीं मौसम सुहावना होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. जिन लोगों के ऑफिस का टाइमिंग देर से था वो लोग इस मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए. राजधानी में बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई जिसकी वजह से पारा 7 डिग्री तक नीचे गिरा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रात में पारा 7 डिग्री नीचे गिरकर 31 डिग्री नापा गया.
 
आपको बता दें कि बुधवार को राजस्थान के दूर-दराज इलाकों में भी हल्की और सामान्य बारिश हुई. यहां दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. राज्य से दूर के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में आंधी और ओला गिरने की संभावना है. वहीं राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस नापा किया.  दूसरी तरफ ओडिशा में तीतलागढ़ सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां इस गर्मी में अब तक लू लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के पास रहा.
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में मौसम विभाग ने तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस नापा. जो सामान्य तापमाना से पांच डिग्री ज्यादा था. राजधानी में  पिछले पांच सालों से अप्रैल महिने में इतनी गर्मी नहीं पड़ी.
 
दिल्ली के पालम इलाके में सबसे ज्यादा गर्म रही, यहां पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ये राजधानी के किसी इलाके में इस साल का अभी तक का सबसे अधिक तापमान मापा गया है. वहीं एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम में सबसे ज्यादा गर्मी रही जबकि नोएडा में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

 

Tags

Advertisement