Advertisement

पीएम मोदी आज ‘उड़ान’ की पहली फ्लाइट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम "उड़ान" की पहली फ्लाइट को हरी झंड़ी दिखाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कडप्पा-हैदराबाद तथा नांदेड़-हैदराबाद के बीच होने वाली इसी स्कीम की दो अन्य उड़ानों का भी उद्घाटन करेंगे. शिमला यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रिज रोड पर एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
  • April 27, 2017 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम “उड़ान” की पहली फ्लाइट को हरी झंड़ी दिखाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कडप्पा-हैदराबाद तथा नांदेड़-हैदराबाद के बीच होने वाली इसी स्कीम की दो अन्य उड़ानों का भी उद्घाटन करेंगे. शिमला यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रिज रोड पर एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
 
एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर के तहत इन फ्लाइट्स को ऑपरेट किया जाएगा. 15 जून 2016 को शुरु हुई नैशनल सिविल एविएशन पॉलिसी का उड़ान अहम हिस्सा है. इस स्कीम के तहत हवाई यात्रा के लिए 500 किलोमीटर और 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है. इसके तहत फिक्स विंग विमानों के मामले में यात्रा की अवधि अधिकतम एक घंटे तथा हेलीकॉप्टर के मामले में आधा घंटे मानी गई है.
 
स्कीम के तहत एयरलाइनों को नुकसान की स्थिति में वायबिलटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के तहत सब्सिडी देने की व्यवस्था है. सरकार का अनुमान है कि स्कीम पर सालाना 6.5 लाख सीटों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी की जरूरत पड़ेगी. 
 
इस स्कीम के तहत 27 व्यस्त, 12 कम उपयोग में आने वाले तथा 31 अप्रयुक्त हवाई अड्डे शामिल हैं. इसके लिए विभिन्न नई, पुरानी एयरलाइनों की तरफ से कुल 27 प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुए हैं. इनमें 17 एयरपोर्ट उत्तर, 24 पश्चिम, 11 दक्षिण, 12 पूर्व, 6 पूर्वोत्तर भारत तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.
 
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का पहला शिमला दौरा होगा. उन्होंने पिछली बार 2003 में शिमला का दौरा किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. यद्यपि यह राज्य का उनका दूसरा दौरा होगा. गत वर्ष उन्होंने मंडी में भाजपा की एक रैली को संबोधित किया था. 

Tags

Advertisement