नई दिल्ली: बीजेपी ने आखिरकार अरविंद केजरीवाल से 2015 की हार बदला ले लिया. तीनों ही एमसीडी में बीजेपी की बंपर जीत हुई. वहीं आम आदमी पार्टी को उतने वार्डों में भी जीत नहीं मिली जितने विधायक 2015 के चुनावों में जीत कर आए थे. मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी ने एमसीडी चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की. नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी में आप और कांग्रेस को बुरी तरह पटखनी देते हुए बीजेपी ने जबरदस्त बहुमत हासिल किया.
क्या कहा मनोज तिवारी ने ?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सीएम पद पर बैठा व्यक्ति लोगों को डेंगू का श्राप दे रहा है. दिल्ली की दो करोड़ फैमिली को नमन करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस प्रचंड जीत को वह सुकमा नक्सल हमले में शहीद जवानों को समर्पित करते हैं.
इन 5 वजहों से जीती BJP
बीते दस साल से बीजेपी एमसीडी की सत्ता पर काबिज थी. इसके बावजूद अगर सत्ता विरोधी लहर को मात देकर उसने जीत हासिल की तो इसकी कुछ खास वजह भी है. पहली वजह ये कि बीजेपी ने सभी पुराने पार्षदों का टिकट काट कर एंटी-इनकंबेंसी के असर को खत्म किया. कहा जाता है कि ये सूरत मॉडल था क्योंकि सूरत में भी निगम पार्षदों का टिकट काट कर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
दूसरी वजह ये कि बीजेपी ने निगम की उपलब्धि पर कम और मोदी सरकार के कामकाज पर ज्यादा वोट मांगा. निगम का चुनाव भी राष्ट्रीय मुद्दों पर लड़ा. तीसरी वजह ये कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस निगम में बीजेपी की नाकामयाबी को सही तरीके से लोगों के बीच नहीं गिना सकी.
चौथी वजह ये कि मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी पूर्वांचलियों को साधने में सफल रही. वहीं, रवि किशन का प्रचार भी रंग लाया. पांचवां कारण ये कि पार्टी को आंख दिखाने वाले 21 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाकर बीजेपी ने बगावत को दबाने में देर नहीं की.
ये हैं परिणाम
दिल्ली MCD चुनाव में मोदी लहर का जादू चला है. बीजेपी ने तीनों MCD में प्रचंड बहुमत के साथ हैट्रिक लगाई तो वहीं पहली बार निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी बुरी तरह नाकाम साबित हुई. बीजेपी ने नॉर्थ, ईस्ट और साउथ, तीनों MCD में दो-तिहाई से ज्यादा वार्ड जीत कर सत्ता बरकरार रखी. आम आदमी पार्टी को 16 फीसदी वार्ड हासिल हुए तो कांग्रेस तीसरे नंबर पर सिमट गई.
एमसीडी के 272 में से 270 वार्ड पर मतदान हुआ था. जिनमें से बीजेपी को 182 वार्ड पर जीत मिली है. AAP को 47 और कांग्रेस को 30 सीटें हासिल हुई हैं. अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं. उत्तरी दिल्ली MCD के 103 वार्ड में से 64 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा. 15 वार्ड पर कांग्रेस जीती तो अन्य के खाते में 3 वार्ड गए हैं.
पूर्वी दिल्ली के 63 वार्ड के जो नतीजे आए हैं उनमें से बीजेपी 48 वार्ड पर विजयी हुई है. AAP को 10 सीटें मिली हैं. 3 वार्ड पर कांग्रेस जीती तो 2 वार्ड पर अन्य का कब्जा हुआ. वहीं दक्षिणी एमसीडी के 104 वार्ड के जो रिजल्ट आए हैं उनमें से 70 पर बीजेपी जीती है. आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं और अन्य ने 6 वार्ड पर जीत दर्ज की.