Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP ने पोस्टर के जरिए AAP से लिया बदला, लिखा- केजरीवाल जी MCD किसका

BJP ने पोस्टर के जरिए AAP से लिया बदला, लिखा- केजरीवाल जी MCD किसका

एमसीडी में जीत के बाद बीजेपी को केजरीवाल पर तीखा हमला करने का मौका मिला है. दिल्ली बीजेपी विधायक दल की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में जनता को जीत को बधाई दी गई है. लेकिन साथ ही केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए उनकी हैसियत भी बताई गई है.

Advertisement
  • April 26, 2017 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एमसीडी में जीत के बाद बीजेपी को केजरीवाल पर तीखा हमला करने का मौका मिला है. दिल्ली बीजेपी विधायक दल की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में जनता को जीत को बधाई दी गई है. लेकिन साथ ही केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए उनकी हैसियत भी बताई गई है.
 
पोस्टर में लिखा है- तो केजरीवाल जी…एमसीडी की बागडोर किसको मिली ? बीजेपी को… इसके नीचे बीजेपी ने केजरीवाल पर तंज कसा है. बता दें कि MCD चुनाव से पहले AAP ने केजरीवाल और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की फोटो के साथ पोस्टर लगाए थे और पूछा था कि एमसीडी की बागडोर किसे मिलेगी. इसका जवाब आज बीजेपी ने दे दिया.
 
 
हैरानी की बात ये है कि चुनावी नतीजों पर बोलने के लिए केजरीवाल आज सामने नहीं आए हालांकि उन्होंने सर्वे के मुताबिक नतीजे आने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है लेकिन जहां मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के तमाम नेता ईवीएम की गड़बड़ी का आरोप लगाते नजर आए. केजरीवाल सामने नहीं आए. बेशक उन्होने ट्वीट करके बीजेपी को जीत की बधाई दी और साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई.
 
 
ये हैं परिणाम
दिल्ली MCD चुनाव में मोदी लहर का जादू चला है. बीजेपी ने तीनों MCD में प्रचंड बहुमत के साथ हैट्रिक लगाई तो वहीं पहली बार निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी बुरी तरह नाकाम साबित हुई. बीजेपी ने नॉर्थ, ईस्ट और साउथ, तीनों MCD में दो-तिहाई से ज्यादा वार्ड जीत कर सत्ता बरकरार रखी. आम आदमी पार्टी को 16 फीसदी वार्ड हासिल हुए तो कांग्रेस तीसरे नंबर पर सिमट गई. 
 
एमसीडी के 272 में से 270 वार्ड पर मतदान हुआ था. जिनमें से बीजेपी को 182 वार्ड पर जीत मिली है. AAP को 47 और कांग्रेस को 30 सीटें हासिल हुई हैं. अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं. उत्तरी दिल्ली MCD के 103 वार्ड में से 64 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा. 15 वार्ड पर कांग्रेस जीती तो अन्य के खाते में 3 वार्ड गए हैं.
 
 
पूर्वी दिल्ली के 63 वार्ड के जो नतीजे आए हैं उनमें से बीजेपी 48 वार्ड पर विजयी हुई है. AAP को 10 सीटें मिली हैं. 3 वार्ड पर कांग्रेस जीती तो 2 वार्ड पर अन्य का कब्जा हुआ. वहीं दक्षिणी एमसीडी के 104 वार्ड के जो रिजल्ट आए हैं उनमें से 70 पर बीजेपी जीती है. आम आदमी पार्टी को 16 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं और अन्य ने 6 वार्ड पर जीत दर्ज की.

Tags

Advertisement