Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD चुनाव में BJP की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस-AAP में चला इस्तीफे का दौर

MCD चुनाव में BJP की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस-AAP में चला इस्तीफे का दौर

राजधानी दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में करारी शिकस्‍त के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में इस्‍तीफों का दौर शुरू हो गया. 'आप' से दिलीप पांडे, सोमनाथ भारती और अलंका लांबा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वहीं कांग्रेस में अजय माकन, गुरदास कामत और पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
  • April 26, 2017 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में करारी शिकस्‍त के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में इस्‍तीफों का दौर शुरू हो गया. ‘आप’ से दिलीप पांडे, सोमनाथ भारती और अलंका लांबा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वहीं कांग्रेस में अजय माकन, गुरदास कामत और पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है. 
 
AAP नेताओं का इस्तीफा – 
 
दिलीप पांडे ने ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उन्‍होंने कहा है कि इस पद की जिम्‍मेदारी किसी और व्‍यक्ति को सौंपी जाए.
 
 
अलका लांबा ने दिया इस्तीफा
चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अलका लांबा ने अपने क्षेत्र में आप प्रत्याशियों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है. अलका ने ट्वीट किया, ”मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी तीन वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की हार की निजी जिम्मेदारी लेती हूं और पार्टी के सभी पदों और विधायक के तौर पर भी इस्तीफे की पेशकश करती हूं.” 
 
 
सोमनाथ भारती ने दिया इस्तीफा
मालवीय विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक अलका लांबा ने अपने क्षेत्र में आप प्रत्याशियों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश की है. भारती ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी तीन वार्डों में पार्टी प्रत्याशियों की हार की निजी जिम्मेदारी लेता हूं और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की पेशकश करता हूं.
 
केजरीवाल ने दी बधाई
एमसीडी के तीनों निगमों में मिली हार के ठीकरा ईवीएम मशीनों पर मढ़ने के बाद आखिरकार सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई दी. शाम को ट्विटर पर सीएम केजरीवाल ने लिखा- मैं बीजेपी को तीनों निगमों में मिली जीत के लिए बधाई देता हूं, हमारी सरकार दिल्ली के विकास के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करेगी.
 
 
कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा –
 
वहीं एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अजय माकन ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. माकन ने कहा है कि वह अगले एक साल तक कोई पद नहीं लेंगे और पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करेंगे. माकन ने कहा, ‘मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने भी मेरे खिलाफ बयान दिया था.’
 
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कामत ने एक बयान का संदर्भ देते राजनीति से रिटायरमेंट की ओर संकेत करते हुए कहा कि मैं पिछले सप्ताह बुधवार (19 अप्रैल) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बारे में चर्चा की थी.
 
पीसी चाको ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने भी अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. चाको दिल्ली में कांग्रेस के प्रभारी थे. चाको ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. अब हम पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही काम करेंगे. 

Tags

Advertisement